देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के लिए जब्त दवाएं, चिकित्सा उपकरण दिए

नयी दिल्ली, तीन मई दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 मरीजों के इलाज में काम आने वाली जब्त की गई रेमडेसिविर की 80 से ज्यादा शीशियां, अन्य दवाएं और चिकित्सा उपकरण विभिन्न अस्पतालों को दिए है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न छापों में दवाओं, चिकित्सा उपकरणों को जब्त किया था।

पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, बीएसए अस्पताल, दीपचंद बंधु अस्पताल, पार्क अस्पताल, कैलाश अस्पताल, सीडीएमओ, छत्तरपुर के तेरापंथ, रोहिणी कोविड केयर सेंटर और डीडीएमए उत्तर सहित विभिन्न अस्पतालों को रेमडेसिविर की 86 शीशियां दी गयी हैं।

उत्तरी दिल्ली के उपायुक्त के आदेश पर दीपचंद बंधु अस्पताल को फेवीपीरावीर की 90 गोलियां दी गयी हैं।

पुलिस ने बताया कि रेमडेसिविर की और 100 शीशियों को जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

बयान के अनुसार, डीडीएमए (पश्चिम), सीडीएमओ तेरापंथ अंसारी अस्पताल, वर्ल्ड ब्रेन सेंटर अस्पताल, आर्य अस्पताल और भगत चन्द्र अस्पताल को ऑक्सीजन के 70 सिलेंडर जारी किए गए हैं।

बयान के अनुसार, ऑक्सीजन के 140 और सिलेंडरों को जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)