
नयी दिल्ली, 17 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपनी ‘विकास की रूपरेखा’ जारी की।
इस ‘विकास की रूपरेखा’ में स्थानीय मुद्दों के लिए एकल खिड़की समाधान, बिजली और पानी के बिल की समीक्षा, कूड़ा हटाने और स्वच्छ पेयजल का वादा किया गया है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष का मुकाबला मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के निवर्तमान विधायक सोमनाथ भारती से है।
उपाध्याय ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए खुले नालों, जलभराव, सीवेज, यातायात जाम, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के मामले, पार्किंग की सुविधा, सुसज्जित पार्क और राशन कार्ड पंजीकरण को फिर से शुरू करने जैसे मुद्दों को हल करने का वादा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ आम आदमी पार्टी जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही। पानी की आपूर्ति और सीवर की समस्या जैसी बुनियादी समस्याएं अभी भी अनसुलझी हैं। दिल्ली को पेरिस या लंदन जैसा बनाने का सपना अधूरा है, लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शहर का बुनियादी ढांचा ‘दयनीय’ स्थिति में है, टूटी सड़कें और बारिश के दौरान जलभराव आम बात है, जबकि स्वास्थ्य सुविधाएं भी अपर्याप्त हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत और डिजिटल भारत के दृष्टिकोण के तहत मालवीय नगर का व्यापक विकास होगा तथा भाजपा 25 साल से अधिक के अंतराल के बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)