देश की खबरें | दिल्ली: भाजपा ने ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत जानकारी जुटाये जाने की जांच के आदेश का स्वागत किया

दिल्ली, 28 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की आड़ में जानकारी जुटाये जाने के मामली की जांच के आदेश का स्वागत किया और कहा कि अगर इस योजना के लिए पंजीकृत कोई भी महिला साइबर अपराध का शिकार होती है तो इसके लिए आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार होंगे। उपराज्यपाल कार्यालय ने शनिवार को बताया कि सक्सेना ने योजना के नाम पर महिलाओं की निजी जानकारी एकत्र करने वाले लोगों के खिलाफ जांच का आदेश दिया।

इससे पहले दिन में, केजरीवाल ने जांच के आदेश को ‘ढोंग’ करार देते हुए कहा था कि योजना के तहत 2,100 रुपये का मासिक भुगतान एक चुनावी वादा है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत हर महीने 2,100 रुपये देने का प्रस्ताव पारित किया है।

उन्होंने आरोप लगाया, “अगर दिल्ली की महिलाओं के साथ कोई साइबर अपराध होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी केजरीवाल की होगी, जिन्होंने ‘महिला सम्मान योजना’ के नाम पर महिलाओं की निजी जानकारी इकट्ठा करने का अपराध किया है।”

‘आप’ के स्वयंसेवक इस योजना के तहत महिलाओं का पंजीकरण कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि महिलाएं इस योजना का पूरा समर्थन कर रही हैं और अब तक 22 लाख से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।

सचदेवा ने आरोप लगाया, “केजरीवाल पिछले 10 वर्ष से दिल्ली के लोगों को झूठ परोस रहे हैं और अपने किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं।”

उन्होंने ‘आप’ सुप्रीमो द्वारा पंजाब में महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने के ‘अधूरे वादे’ की ओर इशारा किया, जिसकी घोषणा केजरीवाल ने राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले की थी।

सचदेवा ने केजरीवाल पर महिलाओं के मुद्दों का इस्तेमाल केवल चुनावी लाभ के लिए करने का आरोप लगाया और उनसे भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों से चुपचाप और प्रभावी ढंग से महिलाओं के समर्थन के लिए कार्यक्रमों को लागू करने के बारे में सीखने का आह्वान किया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’, मध्यप्रदेश में ‘लाडली लक्ष्मी योजना’, हरियाणा में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ और महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहिन योजना’ जैसी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी जांच आदेश का स्वागत किया और कहा कि ‘आप’ की ‘झूठ, धोखे और धोखाधड़ी’ की राजनीति बंद होनी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)