जरुरी जानकारी | दीपक बिल्डर्स के आईपीओ को दूसरे दिन तक 12 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के दूसरे दिन तक 12 गुना अभिदान मिला है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 260 करोड़ रुपये के आईपीओ को 89,67,061 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 10,75,78,932 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 15.93 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 17.39 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 1.08 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ में 1.07 करोड़ नए शेयर जारी किए गए है। इसमें 21,10,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 192-203 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)