जरुरी जानकारी | क्यूब हाईवेज ने 4,185 करोड़ रुपये में दो राजमार्ग संपत्तियों का अधिग्रहण किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. क्यूब हाईवेज ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) से 4,185 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर जम्मू-कश्मीर में दो राजमार्ग संपत्तियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
नयी दिल्ली, 12 जून क्यूब हाईवेज ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) से 4,185 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर जम्मू-कश्मीर में दो राजमार्ग संपत्तियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
इस ट्रस्ट का प्रबंधन क्यूब हाईवेज फंड एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
क्यूब हाईवेज ट्रस्ट ने बयान में कहा कि हस्तांतरित की जा रही संपत्तियां काजीगुंड एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड और अथांग जम्मू उधमपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड हैं। करीब 80 किलोमीटर लंबी ये संपत्तियां जम्मू-कश्मीर में स्थित हैं।
काजीगुंड देश की सबसे लंबी सुरंगों में से एक है, जबकि अथांग जम्मू उधमपुर राजमार्ग जम्मू और श्रीनगर के बीच एक आवश्यक संपर्क मार्ग है।
ट्रस्ट ने कहा कि इन परिसंपत्तियों को मिली रियायत में छह साल से अधिक का वक्त बचा हुआ है।
बयान के मुताबिक, दोनों सड़क परिसंपत्तियों का कुल उद्यम मूल्य (नकदी सहित) 4,185 करोड़ रुपये बताया गया है, जो एसपीए में निर्दिष्ट सभी समापन समायोजनों के अधीन है।
क्यूब इनविट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय सी सेकर ने कहा कि इस लेनदेन से शुद्ध वितरण-योग्य नकदी प्रवाह में अगले पांच वर्षों के भीतर औसतन प्रति वर्ष 2.3 रुपये प्रति इकाई की वृद्धि होने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)