खेल की खबरें | क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब विश्व कप पर रिकॉर्ड छठे विश्व कप को दी प्राथमिकता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रोनाल्डो ने कहा कि उनके लिये यह लंबा सत्र है और वह आराम कर के खुद को फिट और तरोताजा रखना चाहते हैं।
रोनाल्डो ने कहा कि उनके लिये यह लंबा सत्र है और वह आराम कर के खुद को फिट और तरोताजा रखना चाहते हैं।
रोनाल्डो ने सऊदी अरब के अपने क्लब अल नासर द्वारा पोस्ट किए गए एक इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, ‘‘मेरे पास (क्लब) विश्व कप खेलने के कुछ प्रस्ताव थे, लेकिन मुझे लगता है कि इसका कोई मतलब है क्योंकि मैं अच्छी तरह से आराम करना और बेहतर तैयारी करना पसंद करता हूं। यह सत्र बहुत लंबा होगा क्योंकि सत्र के अंत में विश्व कप खेला जाना है।’’
उन्होंने अल नासर के साथ दो साल के अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘‘इसलिए मैं न केवल अल नासर के लिए बल्कि राष्ट्रीय टीम के लिए भी तैयार रहना चाहता हूं।’’
चालीस वर्षीय रोनाल्डो ने तीन हफ्ते पहले स्पेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट जीत के साथ पुर्तगाल को नेशंस लीग ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।
इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि वह अमेरिका में चल रहे क्लब विश्व कप में खेलने के लिए किसी अन्य क्लब से जुड़ सकते हैं।
वह और लंबे समय से अर्जेंटीना के प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी अगले साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की सह-मेजबानी वाले टूर्नामेंट में छह विश्व कप में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
रोनाल्डो तीन साल पहले कतर में पांच विश्व कप में गोल करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे।
पांच बार के ‘बैलन डी ओर’ विजेता का अल नासर के साथ अनुबंध विस्तार का मतलब है कि वह कम से कम 42 साल की उम्र तक खेलना जारी रखेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)