देश की खबरें | कांग्रेस ने विधायक हॉस्टल परियोजना पर आरोपों को लेकर भाजपा से माफी मांगने को कहा

मुंबई, नौ मई महाराष्ट्र कांग्रेस ने रविवार को मांग की कि मुंबई में मनोरा विधायक हॉस्टल परियोजना को लेकर राज्य में महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के ‘‘झूठे’’ आरोप लगाने पर भाजपा को माफी मांगनी चाहिए।

गत सात मई को भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर दक्षिण मुंबई में मनोरा विधायक हॉस्टल के पुनर्विकास में 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था और कहा था कि लागत में 66 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा का झूठ बेनकाब हो गया है क्योंकि केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) कंपनी ने मनोरा एमएलए हॉस्टल के पुनर्निर्माण के लिए परियोजना की लागत तय की है।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए, भातखलकर और भाजपा को अब बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने यह जाने बिना भ्रष्टाचार के आरोप लगाए कि कैसे 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा आया।

सावंत ने कहा कि मनोरा विधायक हॉस्टल के पुनर्निर्माण का निर्णय देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिया गया था और उसी सरकार ने कार्य एनबीसीसी को दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘एनबीसीसी ने पहली बार 28 फरवरी, 2020 को विधानमंडल को सौंपे गए मसौदा ई-टेंडर नोटिस में परियोजना की लागत 810 करोड़ रुपये बताई थी। लेकिन उस साल दिसंबर में उसने अपने विस्तृत अनुमान में परियोजना की लागत बढ़ाकर 875.62 करोड़ रुपये कर दी।’’

सावंत ने कहा कि देरी के कारण राज्य सरकार ने एनबीसीसी से अनुबंध छीन लिया और इसे लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया।

कांग्रेस भी राकांपा के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)