देश की खबरें | कोयला घोटाले के आरोपी विकास मिश्रा को पॉक्सो मामले में पुलिस हिरासत में भेजा गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक पॉक्सो अदालत ने सोमवार को कथित कोयला घोटाले के आरोपी विकास मिश्रा को नाबालिग के उत्पीड़न के मामले में पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कोयला घोटाला मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है।

कोलकाता, 25 नवंबर पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक पॉक्सो अदालत ने सोमवार को कथित कोयला घोटाले के आरोपी विकास मिश्रा को नाबालिग के उत्पीड़न के मामले में पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कोयला घोटाला मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है।

कोलकाता पुलिस ने रविवार को विकास मिश्रा को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।

पॉक्सो अदालत (अलीपुर अदालत) के न्यायाधीश ने मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

रविवार को गिरफ्तारी के बाद मिश्रा को कोलकाता पुलिस द्वारा अलीपुर अदालत में पेश किया गया और न्यायाधीश ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया साथ ही निर्देश दिया कि उन्हें सोमवार को नामित पॉक्सो अदालत में पेश किया जाए।

कोयला घोटाला मामले में आरोपी विकास मिश्रा को सीबीआई ने 2021 में गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी।

विकास मिश्रा कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा के भाई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\