देश की खबरें | चीन हिमालयी क्षेत्र में बौद्धों की पहचान को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

शिमला, 15 जून राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने रविवार को आरोप लगाया कि चीन तिब्बत सहित हिमालयी क्षेत्र में बौद्धों की पहचान और उनकी संस्कृति को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।

कुमार ने चीन की सीमा से लगे बौद्ध बहुल आदिवासी जिलों लाहौल और स्पीति तथा किन्नौर के अपने चार दिवसीय दौरे के बाद यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित किया।

आरएसएस नेता ने दावा किया कि तिब्बत पर कब्जा करने के बाद चीन उनकी पहचान को कमजोर करने के लिए चीनी युवकों की तिब्बती और हिमालयी बौद्ध लड़कियों से शादी करा रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन ने हाल में घोषणा की है कि वह दलाई लामा के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा करेगा और कहा कि इसका जोरदार विरोध किया जाना चाहिए ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि तिब्बती और अन्य जगहों के बौद्ध अपने धार्मिक और आध्यात्मिक मामलों में किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कुमार ने कहा कि उन्होंने तिब्बती मठों और इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की।

बौद्धों और सनातनी हिंदुओं से एकजुट रहने और उन्हें विभाजित करने के प्रयासों को विफल करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि ईसाई मिशनरियां भी सेवा और शिक्षा के माध्यम से धर्मांतरण करा रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)