देश की खबरें | चेलाक्कारा उपचुनाव: एलडीएफ के प्रदीप नौ हजार से अधिक मतों से आगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में छह दौर की मतगणना पूरी होने के बाद सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार यू आर प्रदीप ने नौ हजार मतों के अंतर से बढ़त बना ली है। निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई।
त्रिशूर (केरल), 23 नवंबर केरल में चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में छह दौर की मतगणना पूरी होने के बाद सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार यू आर प्रदीप ने नौ हजार मतों के अंतर से बढ़त बना ली है। निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई।
मतगणना की शुरुआत से ही वामपंथी उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, छह दौर की मतगणना के बाद प्रदीप निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास से 9,017 मतों से आगे हैं।
इसके अनुसार, दूसरे दौर में प्रदीप को 32,528 और हरिदास को 23,511 मत मिले तथा भाजपा के के बालकृष्णन को 13,590 मत हासिल हुए।
चेलाक्कारा में छह उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला प्रदीप और हरिदास के बीच है।
नीलंबूर के विधायक पी.वी. अनवर द्वारा हाल ही में गठित राजनीतिक दल ‘डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल’ (डीएमके) के उम्मीदवार एन.के. सुधीर केवल 2,097 वोट ही हासिल कर सके। वह एलडीएफ से अलग हो गए थे।
जैसे ही वामपंथी उम्मीदवार ने बढ़त हासिल की, चेलाक्कारा में उनके समर्थकों ने मिठाई बांटकर और ढोल बजाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया।
अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर चुके प्रदीप ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चेलाक्कारा ने हमेशा एलडीएफ का समर्थन किया है और इस क्षेत्र के लोग प्रतिद्वंद्वियों के झूठे वादों में नहीं फंसते।
के. राधाकृष्णन के अलाथुर से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद चेलाक्कारा सीट पर उपचुनाव हुआ। यह विधानसभा क्षेत्र वर्षों से वामपंथी गढ़ रहा है।
इस विधानसभा क्षेत्र में मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)