Sushant Singh Rajput Case: कांग्रेस नेता सचिन सावंत का बड़ा बयान, कहा- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच एक धोखा है
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र (Maharashtra) इकाई के महासचिव सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की सीबीआई जांच एक धोखा है. सावंत ने ट्विटर (Twitter) पर कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के कार्यभार संभालने के कम से कम 534 दिन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा राजपूत की मौत के मामले में हत्या से इनकार करने के 474 दिनों बाद यह जांच प्रसिद्ध संस्थान के लिए एक धोखा और अपमान रही है. Sushant Singh Rajput की बहन Shweta Singh Kirti ने Ankita Lokhande को जन्मदिन की बधाई, फैंस बोले- इसे बॉयकॉट करो

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत को उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सावंत ने कहा, ‘‘एक प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का बिहार में चुनावी लाभ के लिए मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दुरुपयोग किया गया. एमवीए सरकार को बदनाम और अस्थिर करने के लिए सस्ता स्टंट.’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीबीआई के मामले को अपने हाथ में लेने के 534 दिन और एम्स द्वारा हत्या की आशंका को खारिज किये जाने के 474 दिनों के बाद सीबीआई सुशांत मामले पर अपने पैर पीछे खींच लेती है. यह जांच इस प्रसिद्ध संस्थान के लिए एक धोखा और अपमान है.’’ गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)