देश की खबरें | घरों से दूर रह रहे मतदाताओं को धन की पेशकश करने के आरोप में शिवसेना विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना के विधायक संतोष बांगर के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया है जिसमें कथित तौर पर उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि घरों से दूर रह रहे उनके निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता, मतदान के लिए यदि अपने मूल निवास स्थान पर आते हैं तो उन्हें ऑनलाइन माध्यम से पैसों का भुगतान किया जाएगा।
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 21 अक्टूबर पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना के विधायक संतोष बांगर के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया है जिसमें कथित तौर पर उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि घरों से दूर रह रहे उनके निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता, मतदान के लिए यदि अपने मूल निवास स्थान पर आते हैं तो उन्हें ऑनलाइन माध्यम से पैसों का भुगतान किया जाएगा।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह मामला हिंगोली जिले में दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता बांगर हिंगोली जिले की कलमनुरी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उनके भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘जो मतदाता बाहर हैं, उनकी सूची हमें अगले दो-तीन दिन में सौंप दी जाए। उनसे वाहन किराये पर लेने के लिए कहें और उन्हें वह मिलना चाहिए जो वे चाहते हैं। उन्हें ‘फोनपे’ (ऑनलाइन भुगतान ऐप) सहित सब कुछ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हें बताएं कि वे हमारे लिए आ रहे हैं। बाहर रहने वाले मतदाता अपने गांव आइए।’’
इस वीडियो को कुछ क्षेत्रीय समाचार चैनलों ने भी प्रसारित किया है।
निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह यह वीडियो सामने आने के बाद बांगर से स्पष्टीकरण मांगा था जो उन्होंने पेश कर दिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को कलमनुरी पुलिस ने बांगर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 170 (1) (1) (किसी चुनावी अधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी व्यक्ति को प्रेरित करने की खातिर रिश्वत देना या ऐसे किसी अधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी व्यक्ति को पुरस्कृत करना) और 173 (रिश्वत) के तहत गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया।
बांगर 2019 में अविभाजित शिवसेना से विधायक चुने गए थे। पार्टी के विभाजन के बाद वह मुख्यमंत्री शिंदे के खेमे में चले गए।
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होना है।
सिम्मी नरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)