देश की खबरें | कोलकाता में महिला का कटा सिर बरामद होने का मामला : हत्या के आरोप में रिश्तेदार गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में जिस महिला का कटा हुआ सिर मिला था उसकी हत्या कथित तौर पर एक रिश्तेदार ने की थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता, 14 दिसंबर दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में जिस महिला का कटा हुआ सिर मिला था उसकी हत्या कथित तौर पर एक रिश्तेदार ने की थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए मृतका के रिश्तेदार अतीउर रहमान लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दावा किया कि निर्माण मजदूर के रूप में काम करने वाले लस्कर ने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। महिला दो साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था, जबकि धड़ और शरीर का निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क क्षेत्र में एक तालाब के पास मिला।

उन्होंने बताया कि महिला रीजेंट पार्क क्षेत्र में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी और वह अपने रिश्तेदार के साथ प्रतिदिन काम पर जाती थी और वह भी टॉलीगंज में काम करता था।

डीसीपी ने बताया कि लस्कर उसके साथ प्रेम संबंध चाहता था और जब उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो वह आगबबूला हो गया।

कलिता ने बताया, ‘‘एक सप्ताह पहले से वह उससे दूर रहने लगी थी, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया। महिला ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। बृहस्पतिवार शाम को जब वह काम से लौटी तो आरोपी ने उसे एक निर्माणाधीन इमारत में चलने के लिए मजबूर किया। उसने वहां उसका गला घोंट दिया और फिर उसका सिर काट दिया। उसने शव को तीन टुकड़ों में काटा और उन्हें फेंक दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला की उम्र 35-40 वर्ष के आसपास थी। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल थे।’’

पुलिस ने पहले कहा था कि महिला का आरोपी के साथ संबंध था और इससे उत्पन्न विवाद के कारण हत्या हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\