देश की खबरें | विधायक के भाई और भतीजों पर अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को मांट क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राजेश चौधरी के भाई और भतीजों के खिलाफ एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में घुसने से मना करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मथुरा (उप्र), 21 अक्तूबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को मांट क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राजेश चौधरी के भाई और भतीजों के खिलाफ एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में घुसने से मना करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अस्पताल के सीसीटीवी में कैद घटना का वीडियो देखने के बाद पुलिस ने संचालक की शिकायत पर विधायक के भाई और भतीजों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हालांकि, इस मामले में विधायक के भाई के पक्ष की ओर से उनके साथ मारपीट तथा अभद्रता किए जाने की तहरीर दी गई थी लेकिन वीडियो में उनकी शिकायत की पुष्टि में न होने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
हाईवे पुलिस थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने सोमवार को बताया कि विधायक राजेश चौधरी की मां प्रेमवती महोली रोड स्थित डीएस अस्पताल में भर्ती हैं।
अस्पताल संचालक डॉ. ललित वार्ष्णेय ने शिकायत दर्ज कराई कि रविवार सुबह विधायक के भाई जितेंद्र सिंह, भतीजे देव चौधरी तथा संजय चौधरी और विधायक प्रतिनिधि जसवंत ने आईसीयू में जबरन घुसने की कोशिश की जब कर्मचारी प्रताप और सत्यपाल ने उन्हें रोका तो इन सभी ने मिलकर दोनों से मारपीट की तथा अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।
दूसरी ओर, विधायक के प्रतिनिधि जसवंत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह विधायक की मां को चाय पिलाने के लिए अस्पताल गए थे तभी आईसीयू में भर्ती मरीज का फोटो खींचने पर प्रताप समेत अन्य स्टाफ ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से कैंची और लोहे की रॉड से हमला किया।
शिकायत में कहा गया कि कर्मचारियों ने अपने साथियों को बुलाया और उन्हें कमरे में बंद करके पीटा। इसमें यह भी कहा गया कि 700 रुपये और सोने की एक चेन भी वार्ड में गिर गई।
थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘पुलिस अस्पताल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें विधायक के भाई के पक्ष के आरोप गलत साबित हुआ, जबकि आरोपी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते साफ नजर आये। इस पर विधायक के भाई और उनके भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।’’
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज गुप्ता ने अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट की घटना की निंदा की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)