लंदन, 29 नवंबर ब्रिटेन के संसद सदस्य और ब्रिटिश हिंदुओं के ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप (एपीपीजी) के अध्यक्ष बॉब ब्लैकमैन ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित हमलों को लेकर संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में चिंता जताई।
संसद सत्र के दौरान बृहस्पतिवार को, उत्तरी लंदन में हैरो ईस्ट के सांसद ब्लैकमैन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न और हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजने की निंदा की।
ब्लैकमैन ने सांसदों को बताया, “उन्हें (दास) बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया है और पूरे बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है, उनके घरों और मंदिरों को जलाया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “आज (बृहस्पतिवार) बांग्लादेश के उच्च न्यायालय में यह फैसला देने का प्रयास किया गया कि इस्कॉन को देश से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए, जो हिंदुओं पर सीधा हमला है।”
विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ब्लैकमैन ने जोर देकर कहा कि “धार्मिक अल्पसंख्यकों को इस तरह से सताया जाना अस्वीकार्य है।”
उन्होंने विश्व स्तर पर धार्मिक स्वतंत्रता को संरक्षित करने का आह्वान किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)