देश की खबरें | रीयल कश्मीर एफसी के कोच रोबर्टसन को ब्रिटिश एम्पायर पदक का सम्मान

नयी दिल्ली, 12 जून आई-लीग की टीम रीयल कश्मीर एफसी (आरकेएफसी) के कोच डेविड अलेक्जेंडर रोबर्टसन को घाटी (जम्मू कश्मीर) में फुटबॉल को बढ़ावा देने के अलावा ब्रिटेन-भारत के बीच रिश्तों को मजबूत करने में अहम योगदान देने के लिए ‘ब्रिटिश एम्पायर मेडल (बीईएम)’ से सम्मानित किया गया है।

रोबर्टसन ने इस सम्मान को कश्मीर के लोगों और अपनी टीम के नाम किया ।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार शाम को जारी सूची के अनुसार, ‘‘रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के मैनेजर को भारत के कश्मीर में सेवाएं देने के लिए और ब्रिटेन-भारत संबंधों में अहम भूमिका निभाने के लिए ब्रिटिश एम्पायर मेडल (बीईएम) प्रदान किया जाता है।’’

ब्रिटिश सरकार ने शनिवार को उनकी आधिकारिक जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए पुरस्कारों की घोषणा की।

रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के कोच 52 वर्षीय रॉबर्टसन को स्थानीय समुदाय की सेवाओं के लिए ‘क्वीन्स बर्थडे ऑनर्स लिस्ट’ में ब्रिटिश एम्पायर मेडल (बीईएम) मिला है।

आधिकारिक सूची में कहा गया, ‘‘ यह पुरस्कार जनवरी 2017 से आरकेएफसी के मुख्य कोच के रूप में खेल और समुदाय में रॉबर्टसन के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है। इसमें उनके मार्गदर्शन में टीम के आई-लीग में पहली बार पहुंचना शामिल है। इससे पहली बार टीम ने इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा की थी।’’

रॉबर्टसन ने कहा कि वह ‘बहुत खुश है’ और कश्मीर में अपने काम के लिए इस सम्मान से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कश्मीर में बिताए हर पल का आनंद लिया है। वहां काम करना और इतने अच्छे लोगों से मिलना एक वास्तविक खुशी है। मैं कश्मीर को अपना दूसरा घर मानता हूं।’’

रोबर्टसन अभी स्कॉटलैंड में है और पीटीआई- द्वारा संपर्क किये जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे शुरुआती दिन याद हैं जब आरकेएफसी के मैच के लिए मुश्किल से कुछ दर्जन लोग आए थे। लोग पेड़ों पर चढ़कर और आस-पास के इमारतों से अपनी टीम का हौसला बढ़ते थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)