देश की खबरें | झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार मेरे लिए बहुत दुखद: हिमंता

रांची/गुवाहाटी, 23 नवंबर झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सह-प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य में पार्टी की हार उनके लिए बहुत दुखद है।

शर्मा ने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को ‘प्रभावशाली जीत’ हासिल करने के लिए बधाई दी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झारखंड में पार्टी की हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में उपचुनावों में सभी पांच सीट जीत ली हो। ​​मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है, जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ झोंक दिया था।’’

शर्मा ने कहा कि भाजपा ने राज्य को ‘घुसपैठ’ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने की दृष्टि से चुनाव लड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विनम्रतापूर्वक लोगों के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र का असल सार है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे, उन्हें अटूट समर्थन और एकजुटता प्रदान करेंगे।’’

झारखंड में भारी जनादेश के साथ हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन उसका प्रदर्शन उम्मीदों से अधिक खराब रहा।

एक अन्य पोस्ट में शर्मा ने कहा, ‘‘झामुमो और उसके सहयोगियों ने झारखंड में शानदार जीत हासिल की है। इस उपलब्धि पर हेमंत सोरेन और उनकी पूरी टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में झारखंड विकास और प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)