देश की खबरें | बीकानेर: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप का मामला

जयपुर, 21 अक्टूबर राजस्थान के बीकानेर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ उस होटल में कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है जहां पुलिस उसे उत्तर प्रदेश से बरामद करने के बाद ठहरी थी।

नाबालिग के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता से दुष्कर्म की घटना उस होटल में हुई जहां पुलिस उसके साथ रुकी थी।

पुलिस ने बताया कि बीकानेर के देशनोक थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था तथा बीकानेर पुलिस की एक टीम ने अयोध्या में आरोपी के साथ लड़की का पता लगाया और उन्हें ट्रेन से बीकानेर ले आई।

पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल, एक महिला कांस्टेबल, नाबालिग लड़की और आरोपी 10 अक्टूबर को तड़के करीब 3.30 बजे ट्रेन से बीकानेर के नोखा रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन के पास एक होटल में ठहरे।

नोखा के क्षेत्राधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि सुबह ये लोग देशनोक थाने के लिए रवाना हुए, जहां पीड़ित लड़की के बयान बाल कल्याण समिति और बाद में मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज किए गए। इसके बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने रविवार शाम को पुलिस को शिकायत दी। इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने नोखा के उस होटल में लड़की के साथ दुष्कर्म किया, जहां पीड़िता, आरोपी और पुलिस टीम रुकी थी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज अपहरण के मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़ी जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम तीन-चार घंटे होटल में रुकी थी, इस दौरान पीड़िता, महिला कांस्टेबल के साथ रुकी थी जबकि हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और आरोपी एक अलग कमरे में साथ रहे।

नोखा के थानाधिकारी हंसराज ने बताया कि महिला कांस्टेबल के 'अस्वस्थ' महसूस करने के कारण पुलिस टीम होटल में रुकी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)