देश की खबरें | बिहार: तेजस्वी ने पीएससी परीक्षा पेपर लीक को 'राज्य प्रायोजित' बताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पीएससी परीक्षा में हुईं कथित अनियमितताओं पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार की मिलीभगत से हाल में ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र ‘लीक’ हुए हैं।

पटना, 14 दिसंबर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पीएससी परीक्षा में हुईं कथित अनियमितताओं पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार की मिलीभगत से हाल में ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र ‘लीक’ हुए हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने शुक्रवार देर रात एक वीडियो बयान में कुमार पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 में कथित प्रश्नपत्र लीक को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों से संवाद करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया।

यादव ने दावा किया कि जिन छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और जिला मजिस्ट्रेट ने थप्पड़ मारा, उनसे कुमार का बातचीत न करना यह दर्शाता है कि वह एक ‘‘थके हुए व्यक्ति हैं और बिहार पर शासन करने में असमर्थ हैं।”

राजद नेता ने आरोप लगाया, ‘‘यह सरकार राज्य में बिना प्रश्नपत्र लीक के कोई भी परीक्षा आयोजित करने में विफल रही है...चाहे वह कक्षा 10वीं, 12वीं, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा या बीपीएससी की परीक्षा हो, परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो जाते हैं। इस सरकार को छात्रों और युवाओं के कल्याण की कोई चिंता नहीं है।’’

यादव ने दावा किया, ‘‘मैं कहता हूं कि प्रश्नपत्र लीक की ये घटनाएं राज्य प्रायोजित हैं। मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साध रखी है? जिन लोगों (अभ्यर्थियों) ने परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया, उन पर लाठीचार्ज किया गया, पटना के जिलाधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मारे और जेल भी भेजा। ऐसा लगता है कि राज्य में नौकरशाह सरकार चला रहे हैं...यह जनता की सरकार नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एक परीक्षा केंद्र पर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद आयोग ने इस ‘षड्यंत्र’ में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी।

पटना के कुम्हरार में स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित बीपीएससी की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 का करीब 300-400 अभ्यर्थियों ने बहिष्कार किया। उनका आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था।

बापू परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को अफरा-तफरी मच गई थी, जहां अतिरिक्त परीक्षा अधीक्षक राम इकबाल सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई और एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई थी।

हंगामे की खबर सुनकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह परीक्षा केंद्र पहुंचे। परीक्षा केंद्र के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और समाचार चैनलों पर जिलाधिकारी द्वारा एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने और पुलिस कर्मियों को उपद्रव करने वाले सभी लोगों को घेरने का आदेश देने का वीडियो फुटेज सामने आया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\