खेल की खबरें | शमी के तीन विकेट से बंगाल ने हैदराबाद को हराया, उत्तर प्रदेश की जीत में चमके रिंकू

राजकोट, 25 नवंबर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में तीन विकेट झटके जिससे बंगाल ने हैदराबाद को आठ विकेट से शिकस्त दी।

पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के बाद पहली बार सफेद गेंद टूर्नामेंट खेल रहे शमी ने 3.3 ओवर में 21 पर तीन विकेट के साथ आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने 10 करोड़ रुपये के करार का जश्न मनाया।

  करण लाल और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट के साथ शमी का अच्छा साथ दिया जिससे बंगाल ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 137 रन पर आउट कर दिया।

टी20 की पिछली तीन पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 44 गेंद में 57 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला।

सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और करण ने 9.5 ओवर में 84 रन की साझेदारी कर बंगाल के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान कर दिया। पोरेल ने 39 गेंद में 41 जबकि करण ने 29 गेंद में 46 रन बनाये।

बंगाल ने 17.5 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह की आक्रामक बल्लेबाजी और अनुभवी पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी के बूते उत्तर प्रदेश ने ग्रुप सी मैच में हिमाचल प्रदेश को 6.3 ओवर बाकी रहते सात विकेट से हराया।

चावला ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियन्स से 10.75 करोड़ रूपये की सफल बोली हासिल करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 20 रन देकर एक सफलता हासिल की जिससे हिमाचल की टीम 18.2 ओवर में 100 रन पर आउट हो गयी।

रिंकू ने 24 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को आसान जीत दिला दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)