नयी दिल्ली, 23 नवंबर एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह ने शनिवार को जापान में ‘2024 हचियोजी लॉन्ग डिस्टेंस मीट’ के 10000 मीटर स्पर्धा में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया।
तोक्यो के निकट स्थित हाचोझी में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने 27 मिनट 14.88 सेकेंड के समय के साथ अपनी दौड़ पूरी की।
इस स्पर्धा में उनका पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड 27 मिनट 41.81 सेकेंड था, जिसे उन्होंने 16 मार्च को अमेरिका के सैन जुआन में ‘द टीईएन’ प्रतियोगिता में कायम किया था।
उन्होंने 2023 हांगझोऊ एशियाई खेलों में 28 मिनट 17.21 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता था।
गुलवीर के नाम 10000 मीटर के साथ 5000 मीटर का भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। उन्होंने इस साल सितंबर में जापान एथलेटिक्स मीट में 13 मिनट 11.82 सेकेंड के समय के साथ अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया था।
वह हालांकि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे। इस ओलंपिक का क्वालिफिकेशन समय 27 मिनट था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)