चेन्नई, 23 नवंबर संगीतकार ए आर रहमान ने शनिवार को उन लोगों को चेतावनी दी जो उनकी पत्नी सायरा बानो से तलाक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने के अलावा आपत्तिजनक बातें कर रहे थे।
रहमान (57) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर तीन पृष्ठों का एक कानूनी नोटिस साझा किया, जिसमें उन लोगों को चेतावनी दी गयी है जो उनके और उनके परिवार के खिलाफ 'अपमानजनक' और 'आपत्तिजनक' सामग्री का प्रचार कर रहे हैं।
संगीतकार ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘एआरआर की कानूनी टीम की ओर से सभी निंदा करने वालों को नोटिस।’’
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रहमान और सायरा बानो ने घोषणा की थी कि वे अपनी 29 साल पुरानी शादी को खत्म कर तलाक ले रहे हैं।
कानूनी नोटिस में ऐसी सामग्री को हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि इसका पालन न करने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत आरोपी को कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
रहमान की कानूनी टीम ने कहा कि इन व्यक्तियों के कार्यों से न केवल उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, बल्कि उनके परिवार को भी परेशानी हुई है।
रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी और उनके दो बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटा अमीन है।
रवि कांत रवि कांत पवनेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)