अहमदाबाद, 21 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को गुजरात में नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
शाह अपने दौरे के दौरान राज्य विधानसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री शाह मंगलवार सुबह राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की हीरक जयंती समारोह और भारत में सहकारिता आंदोलन के जनक त्रिभुवनदास पटेल की जयंती के अवसर पर आनंद शहर में एक सभा को संबोधित करेंगे।
गांधीनगर से सांसद के कार्यालय ने सोमवार को बताया कि दोपहर अपराह्न करीब दो बजे शाह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य विधायकों की मौजूदगी में विधानसभा को संबोधित करेंगे। यह विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों के लिए एक दिवसीय “विधान प्रारूपण प्रशिक्षण कार्यशाला” के हिस्से के तौर पर होगा।
शाह राज्य की राजधानी में भाजपा की गांधीनगर नगर इकाई के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह शाम चार बजे महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में “नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के 14वें राष्ट्रीय सम्मेलन” का उद्घाटन करेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश भर से 60 से ज़्यादा वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।
शाम करीब साढ़े पांच बजे शाह गांधीनगर स्थित निजी विश्वविद्यालय कादी सर्व विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती योजनाओं के तहत छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित करेंगे।
इसके अलावा, भाजपा की अहमदाबाद इकाई ने 22 अक्टूबर को शाह के जन्मदिन के अवसर पर एक भोजन वितरण कार्यक्रम और भगवान जगन्नाथ मंदिर में महा-आरती का आयोजन किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)