देश की खबरें | अखिलेश ने झारखंड में जीत के लिए गठबंधन को सराहा, प्रियंका गांधी को दी बधाई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बधाई दी।
लखनऊ, 23 नवंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बधाई दी।
यादव ने महाराष्ट्र में सपा के दो उम्मीदवारों और वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रियंका गांधी वाद्रा को भी बधाई दी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में सपा के दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का हार्दिक आभार और दिल से शुक्रिया।”
उन्होंने कहा कि मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से अबू आसिम आजमी और भिवंडी ईस्ट विधानसभा से रईस कसम शेख को जीत के लिए हार्दिक बधाई।
यादव ने कहा कि ये पीडीए (पिछले, दलित और अल्पसंख्यक) की एकजुटता की जीत है।
यादव ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की शानदार जीत के लिए सभी सहयोगी दलों को बधाई और जनसेवा के आगामी अभियान के लिए शुभकामनाएं। झारखंड में जनमत ने छल-बल को हरा दिया।”
यादव ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के लिए प्रियंका गांधी वाद्रा को भी बधाई दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “प्रियंका गांधी वाद्रा को वायनाड के लोकसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई और जनपक्ष की सकारात्मक राजनीति के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)