देश की खबरें | एयर इंडिया ने 10 दिनों में की 190 टन चिकित्सकीय उपकरणों की ढुलाई

एयर इंडिया ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

दरअसल, भारत इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह लहर का सामना कर रहा है जिसके कारण देश के कई राज्यों में दवाईयों, चिकित्सकीय उपकरणों, ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी हो गयी है।

एयर इंडिया की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक पिछले 10 दिनों के दौरान उसके विमानों ने दुनिया के कई हिस्सों से ऑक्सीजन सांद्रक, बाईपैप मशीनें और वेंटिलेटर समेत अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की ढुलाई की है।

एयर इंडिया के विमान अब तक हांगकांग, जर्मनी, अमेरिका, सिंगापुर, दुबई, लंदन तथा अन्य स्थानों से 190 टन से अधिक वजन के आठ हजार से अधिक चिकित्सकीय उपकरणों की ढुलाई की है जिसे देश के विभिन्न राज्यों में भेजा जा रहा है।

एमेजॉन, टेमासेक संस्था, फिलीप्स, अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद समेत कई संगठन भारत को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए एयर इंडिया के जरिये आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री भेज रहे हैं।

आने वाले दिनों में एयर इंडिया की ओर से कई देशों से चिकित्सकीय सामग्री लाने की योजना है।

गौरतलब है कि भारत में पिछले 15 दिनों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 50 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या दो करोड़ को पार कर गयी है जबकि इस महामारी के कारण देश में अब तक 2,22,408 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)