जरुरी जानकारी | मोदी के साथ शिखर सम्मेलन के बाद जॉनसन ने कहा, दोनों देशों के बीच संबंधों के नये युग की शुरूआत

लंदन, चार मई ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये शिखर सम्मेलन के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नये युग की शुरूआत की घोषणा की। बैठक में दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, जलवायु, व्यापार, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा रक्षा क्षेत्रों में संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिये महत्वाकांक्षी ‘रोडमैप- 2030’ को मंजूरी दी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने ब्रिटेन-भारत संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प जताया। भारत ने ब्रिटेन के साथ अपने रिश्तों को ‘व्यापक रणनीतिक भागीदारी का दर्जा दिया है। ब्रिटेन पहला यूरोपीय देश है, जिसे यह दर्जा दिया गया है।

बैठक में पूर्व में घोषित बढ़ी हुई व्यापार भागीदारी (ईटीए) को भविष्य में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत के लिये शुरूआती पहल होने की बात दोहरायी गयी। इसके तहत 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

जॉनसन ने कहा, ‘‘हमने आज (मंगलवार) जो समझौते किये, वह ब्रिटेन-भारत के बीच संबंधों के एक नये युग की शुरूआत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन और भारत कई बुनियादी मूल्यों को साझा करते हैं। ब्रिटेन सबसे पुराने लोकतंत्रों में से एक है, और भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। हम दोनों राष्ट्रमंडल के प्रतिबद्ध सदस्य हैं और हमारे देशों के लोगों को एकजुट करने वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क है।’’

बयान के अनुसार ब्रिटेन और भारत के विश्वविद्यालयों के बीच स्वास्थ्य, उभरती प्रौद्योगिकी और जलवायु विज्ञान जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण शोध को लेकर सहयोग बढ़ेगा। साथ ही भारत और ब्रिटेन जलवायु परिवर्तन से निपटने और स्वच्छ ऊर्जा और परिवहन के विकास को तेजी से आगे बढ़ाने, जैव-विविधता के संरक्षण समेत प्रकृति को बचाये रखने के महत्वकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिये साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।

दोनों पक्षों ने रक्षा क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने को सहमत हुए। साथ ही दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ साथ मिलकर निरंतर काम करने पर सहमति जतायी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)