मुंबई, 23 नवंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक हैं और इन नतीजों ने तय कर दिया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना किसकी है।
सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन के भारी जीत की ओर अग्रसर होने के बीच यहां संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए ‘महायुति’ के नेताओं ने भरोसा दिलाया कि नई सरकार का गठन आसानी से हो जाएगा।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोगों ने तुष्टीकरण की राजनीति को खारिज कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एकता के संदेश ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर मुहर लगा दी है।
राकांपा प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन भारी जीत से बहकेगा नहीं और वित्तीय अनुशासन लाएगा।
प्रतिद्वंद्वी गुटों के खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए शिंदे और अजित पवार दोनों ने कहा कि नतीजों ने दिखा दिया है कि शिवसेना और राकांपा किसकी है।
फडणवीस ने कहा, ‘‘सभी नतीजे घोषित होने के बाद हमारे विधायक मुंबई आएंगे और तीनों पार्टियां अपने नेताओं का चुनाव करेंगी।’’
शिंदे ने बताया कि तीनों पार्टियों ने आपसी सहमति से सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया था और अब सरकार गठन की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी।
अजित पवार ने कहा कि उन्होंने लोकसभा की हार से सबक सीखा है और उचित कदम उठाए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)