मुंबई, सात नवंबर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकियों के बाद अब शाहरुख को धमकी मिली है। सलमान खान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से धमकी मिली थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शाहरुख खान को धमकी देने वाला एक कॉल बांद्रा पुलिस थाने को आया और 50 लाख रुपए मांगे गए। मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’
अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने वाले अज्ञात कॉलर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4) (जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देकर जबरन वसूली) और 351(3)(4) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए पुलिस की कई टीम विभिन्न स्थानों पर भेजी गई हैं।
मुंबई पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर से की गई थी, लेकिन रायपुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस शाहरुख खान को धमकी देने के लिए फैयाज खान नामक एक व्यक्ति को नोटिस दे रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)