देश की खबरें | ‘फतेह किट’ को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है आप: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री

चंडीगढ़, 11 जून पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर "फतेह" किट के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। सिद्धू ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में आप सरकार ने अत्यधिक दरों पर ऑक्सीमीटर खरीदे।

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को पंजाब लोकपाल को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस रोगियों के लिए मेडिकल किट की खरीद में कथित अनियमितता की जांच की मांग की थी।

सिद्धू ने आप नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर उंगली उठाने से पहले उन्हें दिल्ली में जो किया गया उसका आत्म-विश्लेषण करना चाहिए, जहां इलाज के अभाव में हजारों लोगों ने सड़कों पर दम तोड़ दिया तथा अस्पतालों में ऑक्सीजन और बिस्तर की उपलब्धता के लिए परेशान हुए।’’

मंत्री ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘आप की दिल्ली सरकार ने 5 मई को अत्यधिक कीमतों पर पल्स ऑक्सीमीटर खरीदा।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने चार कंपनियों को अलग-अलग दरों पर खरीद के आर्डर दिए।

उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली सरकार एक ही ऑक्सीमीटर अलग-अलग कंपनियों से अलग-अलग कीमतों पर कैसे खरीद सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी ओर, पंजाब सरकार मरीजों को 883 रुपये की बहुत कम कीमत पर फतेह किट प्रदान कर रही है, जिसमें 19 चीजें जैसे डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, पल्स ऑक्सीमीटर, हैंड सैनिटाइज़र (500 मिली), फेसमास्क और सभी आवश्यक दवाएं शामिल हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार की खरीद पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की गई है।

उन्होंने कहा कि किसी भी वस्तु की थोक खरीद हमेशा थोक कीमतों पर आधारित होती है, ‘‘लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़े आपूर्तिकर्ताओं से मिलकर से इन कंपनियों को अनुचित लाभ देने के लिए प्रतिकूल और संदिग्ध रास्ता अपनाकर सरकारी खजाने को लूटा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)