देश की खबरें | बांग्लादेश के 78 लोगों को वापस भेजा जाएगा: ओडिशा पुलिस

भुवनेश्वर, 12 दिसंबर ओडिशा पुलिस ने भारतीय समुद्री सीमा में कथित रूप से प्रवेश करने पर तटरक्षक बल द्वारा पकड़े गये 78 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पारादीप के पुलिस उपाधीक्षक संतोष जेना ने बुधवार को बताया कि जब सत्यापन के दौरान यह पता चला कि ये बांग्लादेशी मछुआरे हैं, तब यह निर्णय लिया गया।

इन बांग्लादेशी नागरिकों से भारतीय तटरक्षक बल, ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पूछताछ की।

भारतीय तटरक्षक बल इन मछुआरों को पारादीप लाया था और फिर उसने उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि निर्णय के अनुसार पुलिस बांग्लादेशी नागरिकों को तटरक्षक बल के अधिकारियों के हवाले करेगी और फिर उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास बांग्लादेश तटरक्षक बल को सौंप दिया जाएगा।

दो गिरफ्तार बांग्लादेशियों-- राजीव चंद्र सिल और आर विश्वास ने कहा कि ओडिशा में पुलिसकर्मियों एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ ‘अच्छा बर्ताव’ किया तथा उन्हें भोजन भी दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)