देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,976 नए मामले, 35 और मरीजों की मौत

बेंगलुरु/पणजी, सात अप्रैल कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,976 नए मामले सामने आए और इस दौरान गोवा में 527 और लोग संक्रमित पाए गए।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 10,33,560 हो गए हैं।

इसके साथ ही महामारी से 35 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 12,731 पर पहुंच गई।

बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 9,71,556 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 49,254 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 527 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,229 हो गए।

उन्होंने कहा कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 840 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि अब तक 56,531 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 2,858 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)