मिजोरम में कोविड-19 के 35 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 3,745 हुए
प्रतीकात्मक तस्वीर

आइजोल, 25 नवम्बर : मिजोरम में कोविड-19 (COVID-19)के 35 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 3,745 हो गए. नए मामलों में 12 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 35 में से सबसे अधिक 16 मामले लॉन्गतलाई जिले में सामने आए. इसके बाद सेरछिप में 10 और आइजोल में नौ मामले सामने आए.

यह भी पढ़े : Uttar Pradesh: श्रावस्ती जिले में 9 साल की लड़की से दुष्कर्म, 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को दबोचा.

अधिकारी ने बताया कि 27 मामले ‘रैपिड एंटीजन’(Rapid antigen) जांच, 10 ‘ट्रूनैट’(Truant) और पांच ‘आरटी-पीसीआर’ जांच में सामने आए.

उन्होंने बताया कि नौ पुलिस कर्मी, बीएसएफ के दो जवान और असम राइफल्स का एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है.

यह भी पढ़े : Leopard Spotted in Ghaziabad: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सड़क पर दिखा तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल.

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 95 और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 442 लोगों का कोरोना वायरस(Coronavirus) का इलाज चल रहा है और 3,298 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अभी तक यहां पांच लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है.

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी तक कुल 1,43,687 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,183 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया.