देश की खबरें | अमृतसर-रोम की उड़ान में सवार 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

नयी दिल्ली, तीन मई एयर इंडिया की गत बुधवार की अमृतसर-रोम उड़ान में सवार 30 लोग इटली पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। विमानन उद्योग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन 30 लोगों में से कम से कम चालक दल के दो सदस्य भी शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि संक्रमित पाए गए लोगों के साथ ही विमान में सवार सभी 242 लोगों को इटली की सरकार ने पृथक-वास में भेज दिया।

इटली की सरकार ने पिछले बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर भारत से आने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों के पृथक-वास में भेजे जाने के निर्देश दिए थे।

भारत में सोमवार को कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आए तथा 3417 और मरीजों की मौत हो गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604 जबकि मृतक संख्या 2,18,959 हो गयी है।

देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)