देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के 2,366 नए मामले, ओडिशा में नौवीं और 11वीं की कक्षाएं निलंबित

चंडीगढ़/भुवनेश्वर, सात अप्रैल हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,366 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,04,638 हो गए।

इस बीच ओडिशा सरकार ने संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्रों के लिए कक्षा में उपस्थित होकर पढ़ाई पर रोक लगा दी है।

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से राज्य में 11 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,219 पर पहुंच गई।

अभी राज्य में कोविड-19 के 15,237 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं ओडिशा के स्कूल और शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर, नौवीं और 11वीं के छात्रों के लिए कक्षा में उपस्थित होकर पढ़ाई करने पर आठ से 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है।

आदेश में कहा गया है कि इन दोनों कक्षाओं के जो छात्र छात्रावास में रहते हैं उन्हें तत्काल घर जाने की अनुमति दी जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)