देश की खबरें | पुड्डुचेरी में कोरोना वायरस के 1819 नये मामले

पुड्डुचेरी, कराईकल, माहे और यनम समेत चारों क्षेत्रों में कुल मिलाकर 6893 नमूनों की जांच की गयी। केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 26.38 हो गयी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि नये मामलों में पुड्डुचेरी में 1435, कराईकल में 182, यनम में 180 और माहे में 22 मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 88 हो गयी।

मरने वालों में 38 से 85 वर्ष की आयु के लोग शामिल थे।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 933 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी। पुड्डुचेरी में कोरोना से ठीक होने की दर 80.65 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत है।

प्रदेश में कोरोना के 11,717 उपचाराधीन मरीज हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के मुताबिक अब तक 32,541 स्वास्थ्यकर्मियों को जबकि 10,106 अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

पुड्डुचेरी में एक मार्च से अब तक 1,54,462 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)