देश की खबरें | रेल यात्रियों को प्रतिदिन 13 लाख लीटर 'रेल नीर' की आपूर्ति की जा रही है: सरकार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र सरकार ने कहा है कि देश भर के रेलवे नेटवर्क पर प्रतिदिन लगभग 13 लाख लीटर बोतलबंद पेयजल- 'रेल नीर'- की आपूर्ति की जा रही है।
नयी दिल्ली, 29 नवंबर केंद्र सरकार ने कहा है कि देश भर के रेलवे नेटवर्क पर प्रतिदिन लगभग 13 लाख लीटर बोतलबंद पेयजल- 'रेल नीर'- की आपूर्ति की जा रही है।
सरकार ने सभी स्टेशनों पर सुरक्षित और पीने योग्य पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के भारतीय रेलवे के प्रयासों के बारे में लोकसभा में पूछे गये एक सवाल के लिखित जवाब में वहां स्थापित जल वेंडिंग मशीनों (डब्ल्यूवीएम) का क्षेत्रवार विवरण भी प्रदान किया।
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जांच और आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने भाजपा सांसद अनूप संजय धोत्रे द्वारा देश भर के रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की आपूर्ति के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘पेयजल सुविधाओं का नियमित निरीक्षण और रखरखाव किया जाता है और शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाता है।’’
उन्होंने कहा कि सेवाओं की कमी की शिकायतें प्राप्त होना और उन पर की गई कार्रवाई एक सतत और गतिशील प्रक्रिया है, इसलिए इनका केंद्रीकृत संग्रह नहीं रखा जाता है।
वैष्णव ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा अनुमोदित सुरक्षित और किफायती बोतलबंद पेयजल - रेल नीर - भी उपलब्ध कराता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे नेटवर्क में ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रतिदिन लगभग 13 लाख लीटर रेल नीर की आपूर्ति की जा रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)