देश की खबरें | पंचायत चुनाव के लिये गौतमबुद्ध जनपद में 1053 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

नोएडा, सात अप्रैल उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में पंचायत चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हुआ। बुधवार को नामांकन के प्रथम दिन पूरे जनपद में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 1053 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया ।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिला पंचायत के लिए 44, ग्राम प्रधान के लिए 517, बीडीसी सदस्य के लिए 345 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 147 नामांकन भरे गए।

उन्होंने बताया कि नामांकन कार्यक्रम के दौरान जेवर ब्लॉक में प्रधान पद के लिये 150, बीडीसी सदस्य 74 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 20 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया । उन्होंने बताया कि वहीं बिसरख प्रखंड में प्रधान पद के लिए 148, बीडीसी 108, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 43 नामांकन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दादरी प्रखंड अंतर्गत प्रधान पद के लिए 219, बीडीसी सदस्य के लिए 163 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 84 नामांकन हुए ।

चौहान ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए सभी वार्डों में 44 नामांकन कराए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय एवं सभी ब्लाकों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)